शनिवार, 25 अक्टूबर 2008

जंतर-मंतर पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

जंतर-मंतर पर एनएसयूआई का प्रदर्शन
जंतर-मंतर पर एनएसयूआई का प्रदर्शनOct 24, 11:59 pmनई दिल्ली, जासं : मालेगांव बम धमाका में एबीवीपी का नाम आने पर एनएसयूआई ने एबीवीपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी का पुतला भी फूंका। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद पांडेय, डूसू की पूर्व अध्यक्ष अमृता धवन समेत कई एनएसयूआई सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार नाम आने के बाद एबीवीपी पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों का देश में कोई काम नहीं है।

Anand Pandey
Spokesperson,
NSUI.

विचरना मीरा के देश में ख़रामा-ख़रामा

विचरना मीरा के देश में ख़रामा-ख़रामा -आनंद पांडेय मीरा भक्ति-आंदोलन की सबसे समकालीन लगनेवाली कवयित्री हैं। वे आज भी हमारे मन-मस्तिष्क को...