रविवार, 1 जून 2008

मनमोहन कटोच प्रदेश एनएसयूआई संयोजक नियुक्त
Dec 01, 02:14 am
धर्मशाला । एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनमोहन कटोच को एनएसयूआई की राष्ट्रीय कमान में हिमाचल प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया है। एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद पांडे ने जारी पत्र में यह नियुक्ति 29 नवंबर से प्रभावी की है। मनमोहन कटोच को प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर एनएसयूआई के विभिन्न छात्र नेताओं संदीप कटोच, नीतू संबयाल, नरदीप गुलेरिया, सतीश नौरीन, सन्नी कटोच, विवेक कटोच आदि ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रभारी राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष विप्लव ठाकुर व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि इस नियुक्ति से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में नए खून का संचार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

विचरना मीरा के देश में ख़रामा-ख़रामा

विचरना मीरा के देश में ख़रामा-ख़रामा -आनंद पांडेय मीरा भक्ति-आंदोलन की सबसे समकालीन लगनेवाली कवयित्री हैं। वे आज भी हमारे मन-मस्तिष्क को...