मिला नोटिस 2 Sep 2008, 0051 hrs IST,नवभारत टाइम्स
वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली : डूसू चुनाव में पोस्टरबाज़ी करने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ 15 एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब डीयू ने 11 कैंडिडेट्स को नोटिस भेजकर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के बाबत जवाब-तलब किया है। इस बार डीयू की सख्ती ने कैंडिडेट्स को हैरान कर दिया है। डीयू ने एनएसयूआई, एबीवीपी समेत कुल 11 कैंडिडेट्स से मंगलवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। प्रॉक्टर प्रफेसर गुरमीत सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कहा कि जिन कैंडिडेट्स का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया वे इस बार डूसू का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे यानी उनको चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। डीयू के इस सख्त रुख के बाद कैंडिडेट्स के मन में डर पैदा हो गया है। प्रॉक्टर का कहना है कि शिकायत मिली है कि कैंपेन के दौरान कैंडिडेट्स बड़ी तादाद में प्रिंटेड पोस्टर उड़ा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही हैं, इसलिए यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है। खास बात यह है कि एनएसयूआई ऐसा कोई नोटिस मिलने से साफ इनकार कर रही है। एनएसयूआई के प्रवक्ता आनंद पांडे का कहना है कि अगर ऐसा कोई नोटिस आएगा तो उसका जवाब संगठन जरूर देगा। लेकिन प्रॉक्टर का साफ कहना है कि एनएसयूआई के भी कैंडिडेट को नोटिस भेजा गया है। वहीं, एबीवीपी मान रही है कि बंगाल एक्ट के तहत प्रिंटेड पोस्टर के मामले में चारों कैंडिडेट्स को नोटिस जारी किए गए हैं। डूसू चुनाव के लिए संगठन के प्रवक्ता श्रीनिवास का कहना है कि इस बाबत ठोस जवाब दिया जाएगा। वह डीयू के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि प्रशासन का रवैया समझ से परे है। उधर, स्टूडंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के प्रदेश सचिव रोहित का कहना है कि एनएसयूआई और एबीवीपी के खिलाफ उनके संगठन ने भी शिकायत की है। उनका कहना है कि मंगलवार को कैंपस में प्रदर्शन किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
मंगलवार, 23 सितंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विचरना मीरा के देश में ख़रामा-ख़रामा
विचरना मीरा के देश में ख़रामा-ख़रामा -आनंद पांडेय मीरा भक्ति-आंदोलन की सबसे समकालीन लगनेवाली कवयित्री हैं। वे आज भी हमारे मन-मस्तिष्क को...
-
पुरुषोत्तम अग्रवाल की लम्बी कहानी ‘ चौराहे पर पुतला ’ ...
-
धर्मनिरपेक्षता का छद्म और सत्ता का पद्म आनन्द पाण्डेय इधर जब से संघ परिवार नरेन्द्र मोदी को शीर्ष पर स्थापित करने की सुगबुगाह...
-
नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध घृणा-अभियान का सच आनंद पांडेय पुलवामा में आतंकवादी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया को ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें